Last Updated: November 17, 2023 by admin
How to block SBI ATM card यह एक ऐसा topic है जिसको हर कोई जानना चाहता है. क्योंकि अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है और आप उससे block करना चाहते हो तो.
क्यूंकि ऐसे बोहत सारे कारण होते हैं एटीएम को ब्लॉक करने के. अगर आपका एटीएम कहीं गुम हो गया है. या फिर तो आपका वो एटीएम कहीं किसी ने चोरी कर लिया है.
और अब आप sbi atm block karne ka number search कर रहे हो. तो आपको यह article बहुत ही मदद करेगा. क्योंकि दोस्तों इस article में हम आपको how to block SBI ATM card by yono की पूरी जानकारी देंगे. और यह भी बताएंगे कि कैसे आप बिना bank जाए अपना एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हो.

Table of Contents
How to block ATM card of state bank of India
क्या आपके पास SBI का ATM card है और कोई और उसको use कर रहा है. या फिर आपका एसबीआई का एटीएम कार्ड कहीं पर गुम हो गया है. और अब आप sbi debit card block कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं. तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.
क्योंकि हम यहां पर आपको ऐसे best methods and steps के बारे में बताएंगे. जिनकी मदद से आप आसानी से sbi atm block कर सकते हो.
यहां पर हम आपको सिर्फ बताएंगे ही नहीं बल्कि step by step complete procedure के साथ show करेंगे. कि आप कैसे आसानी से sbi ATM card block कर सकते हो.
और जो भी method हम आपको बताएंगे. वह सारे के सारे methods or steps आप अपने laptop या फिर mobile phone से भी कर सकते हो. और यही सब methods or steps आप बिना किसी SBI bank मैं जाए कर सकते हो.

Method 1) Block ATM card SBI through netbanking
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहला हमारा method है net banking के through. अगर आपका SBI net banking मैं account है तो आप आसानी से sbi card block कर सकते हो.
लेकिन अगर आप ने अभी तक net banking मैं account नहीं खुला है तो. चिंता मत कीजिए यह आप आसानी से सिर्फ और सिर्फ 10 minutes मैं खोल सकते हो.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कैसे खोलें तो हमारा नीचे दिया हुआ article जरूर पढ़िए.
“Sbi मैं net banking registration कैसे करें“
“SBI Balance check कैसे करें – SBI account balance check“
Follow steps
अब अगर आप ने account बना लिया है तो यह सब steps follow कीजिए.
- सबसे पहले आप sbi मैं login कर लीजिए. Login करने के लिए आप यहां पर click करिए “net banking“.
- जैसे ही आप login हो जाओगे तो आपके सामने. कुछ ऐसा dashboard open होगा.

- आपको बस कुछ भी नहीं करना है, वही ऊपर आपको एक e-services का option दिखेगा.
- वहां पर आपको click करना है और ATM Card services को choose करना है.

- उसके बाद सबसे पहले वाला option होगा Block Atm card आपको बस उस पर click करना है.
- यह सब करने के बाद अब आपको continue पर click करके. आपके सामने debit card की details दिखेंगी.
- उसके नीचे ही आपको 3 options देखेंगे जिनको कि आप choose करोगे और फिर submit पर click कर दोगे.
- आपके mobile number पर एक otp आएगा आपको उस otp को submit के बाद वाले option मैं भरना होगा.
- यह सब करने के बाद आपको confirmation message आएगा कि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है.
“International Bank Account mein khata Kaise khole“
“Bandhan Bank netbanking के लिए registration और account कैसे बनाएं“
“Canara Bank Internet Banking मैं registration/account कैसे बनाएं“
Method 2) How to block sbi Atm card by sms
दोस्तों क्या आपको पता है आप अपना एसबीआई एटीएम कार्ड sms की मदद से भी block कर सकते हो. आप भी अपना एटीएम ब्लॉक करना चाहते हो तो यहां पर आपको बस इन steps को follow करना होगा.
- सबसे पहले आप अपने debit card के आखरी के 4 words को देख लीजिए.
- उसके बाद अपने mobile के messages पर जाकर new message/create message मैं यह आखरी के 4 अंक को लिखना होगा.
- उसके बाद अब आपको यह sms 567676 पर भेजना होगा.
- ऐसा करने के बाद आप successfully अपने एटीएम कार्ड को block कर सकोगे.
For example:- Block 6789 to 567676
अगर आप एटीएम ब्लॉक को नहीं कर पाओगे तो आपको काफी परेशानी भी होगी क्योंकि कोई भी आपके पैसे निकलवा सकता है.
Method 3) How to block SBI Atm card by phone call
आप phone call कि मदद से भी एसबीआई एटीएम कार्ड को block कर सकते हो. यहां पर आपको इन नंबर पर call करनी होगी. और अपनी details देनी होगी.
Call now 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free) और 080-26599990.
कब आप अपना Atm card block करोगे
- जब आपका एटीएम कार्ड खो गया हो.
- या फिर तो आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया हो.
- जब कोई अन्य व्यक्ति आपका एटीएम इस्तेमाल कर रहा हो.
- या फिर तो कोई व्यक्ति आपकी atm information जानता हो.
Recommend articles
“SBI mobile number registration कैसे करें बिना बैंक जाए“
“What is GST in Hindi? | GST details in hindi (Puri Jankari)“
“CRPF Pay Slip, Pay slip CRPF कैसे देखें – CRPF home pay“
“15 benefits of yoga in Hindi | Importance of yoga in Hindi“
“70+ दमदार Best Names for PUBG जो कि आपको एक बढ़िया लुक देंगे“
“Current 50 Most Important General Knowledge GK Question in Hindi“
“Best Face wash for men in India (For All types of Skin)“
Final Words
दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से how to block SBI ATM card कर सकते हो . हम आशा करते हैं कि आपको isकी पूरी जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो. Also, Share this post with others.
Great information Sir Ji.
Thanks sir jiii