SBI Balance check कैसे करें – SBI account balance check

Last Updated: March 19, 2024 by admin

क्या आप sbi balance check या फिर sbi account balance check करना चाहते हो. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे एसबीआई बैलेंस चेक ऑनलाइन तरीके से check कर सकते हो.

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. क्यूंकि आज का मेरा ये article केवल इसी पर है. के केसे आप बिना बैंक जाए अपने मोबाइल पर बैंक बलैंस चेक करोगे.

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल या फिर लैपटॉप होना चाहिए. और दूसरा इंटरनेट कनेकटिविटी जिसकी मदद से आप आसानी से सबी का बैंक बैलेंस चेक करोगे.

और बैलेंस चेक करना एक बहुत ही आसान तरीका है अगर आप इसे online तरीके से करते हो तो. इसमें आपको कई तरह के फायदे देखने को मिलेंगे वह भी बिना bank जाए हुए.

अगर आप ये सब जानना चाहते हो तो बने रहिए मेरे साथ इस article में. और पाइएं एसबीआई बैंक बैलेंस चेक के बारे में पूरी जानकारी वो भी हिंदी में.

SBI balance check
SBI balance check

What is SBI Balance Check Kaise kare?

पहले पहले जब online की facility नहीं होती थी. तो उस समें हमें अपना खाता चेक करने के लिए. कई बार बैंक जाना पड़ता था. बैंक में बोहत लोग होने की वजह से कई लोग तो देख ही नहीं पाते थे.

और जैसे जैसे भारत digital India Online बनता चला गया. वैसे वैसे online चीज़ों की जरूरत बड़ती चली गई. और आज के ज़माने में बोहत सारे business भी ऑनलाइन हैं.

अगर आप भी Best Business Ideas in Hindi with low investment की पूरी जानकारी पाना चाहते हो. तो आप भी मेरा वो आर्टिकल पड सकते हो. उसमें मैने बोहत ही बढ़िया business के बारे में बताया है.

और अगर हमें अपना खाता चेक करने की जरूरत पड़ जाए. तो हम में ऐसे बोहत सारे लोग हैं. जो शायद SBI ATM near me भी जाते हैं.

वहां जा कर अपना खाता चेक करते हैं. लेकिन अगर आप ने सबी नेट बैंकिंग में खाता बनाया है. तो आप अपना बालांस चेक ऑनलाइन भी कर सकते हो.

अगर आप ने नेट बैंकिग में खाता नहीं बनाया है. तो चिंता मत करो मैने नीचे इसके बारे में बताया हुआ है. तो आप उसको पड़ कर भी खाता बना सकते हो सबी बैंक का.

Also Read: SBI ATM Pin Generation बिना bank जाए जानिए 4 methods

Sbi balance check

How to check SBI balance

अगर आप एक SBI customer है तो आपको यह जानकर बहुत ही खुशी होगी. कि आप वह customer हो जो कि एसबीआई के कई तरह के offers का लाभ उठा सकते हो.

अगर आप उन सब offers का लाभ उठाना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

यह सब offers आप अपने SBI account मैं देख सकते हो. अगर आप SBI balance check करना चाहते हो.

तो वह भी आप अपने SBI profile या फिर SBI account मैं देख सकते हो. आपको bank जाने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

आप अपने खाते के related हर वो चीज देख सकते हो जो आपको देखनी चाहिए जैसे की:

  • आपके खाते में कितने rupees, paise, cash, money है.
  • कहां कहां से आपके खाते में paise आए.
  • आधार कार्ड रजिस्टर है या नहीं.
  • और कहां-कहां से आपने वह पैसे निकाले.
  • Transactions की पूरी जानकारी भी देख सकते हो.
  • Cash back offers भी देख सकते हो वगैरा-वगैरा.

Also Read: What is NEFT? NEFT काम कैसे करता है ? (पूरी जानकारी Hindime)

How to check balance in SBI

अगर आप एसबीआई बैलेंस चेक कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि दोस्तों इस article मैं हम आपको एसबीआई में बैलेंस चेक कैसे करते हैं की पूरी जानकारी देंगे.

और step by step आपको बताएंगे कि आप कैसे बैलेंस चेक कर सकते हो. दोस्तों आप चाहो तो sbi balance check number की मदद से.

या फिर mobile app की मदद से या फिर internet banking की मदद से अपना account balance check कर सकते हो.

इस article मैं हम आपको 2 methods बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना sbi balance check कर पाओगे. यह 2 methods आप अपने mobile, laptop, pc पर भी use कर सकते हो. तो चलिए दोस्तों इन 2 methods के बारे में जान लेते हैं.

एसबीआई बैलेंस चेक कैसे करें

Method 1: App की मदद से

अगर आप अपना sbi account balance check करना चाहते हो तो वह आप App कि मदद से भी कर सकते हो. उस app का नाम है yono app और यह आपको Google play store पर भी मिल जाएगा.

अगर आप इस app को download करना चाहते हो तो यहां पर click कीजिए “Yono“. उसके बाद इन steps को follow कीजिए:

  • App को download करने के बाद उसको install कीजिए.
  • Install करने के बाद आपको अपना username और password डालना होगा.
  • यह वह username और password होगा जो कि internet banking करते समय आप डालते हो.
  • अगर आपके पास यह username and password नहीं है और ना तो आप internet banking करते हो.
  • तो सबसे पहले आपको internet banking के लिए registration करना होगा.
  • अगर आप Registration करना चाहते हो तो यह बिल्कुल free है और आपके केबल 5 minute लगेंगे.
  • उसके बाद आपको आपकी correct username and password मिल जाएगा.
  • अगर आप यह जानना चाहते हो कि SBI internet banking मैं registration कैसे करते हैं तो इसे पढ़िए

SBI net banking मैं registration कैसे करें

करने के बाद आपको username और password मिल जाएगा और इसको आप उस app मैं login करते समय डालोगे.

ऐसा करने के बाद अब आपको my balance या फिर statement पर click करना होगा और वहां पर आपको आपका balance दिख जाएगा.

Yono sbi

Method 2: Website की मदद से

अगर आप ने जैसे हमने आपको ऊपर बताया था कि आप कैसे sbi net banking मैं खाता बना सकते हो. तो उसकी मदद से आपको username और password मिल गया होगा. अब आपको बस यहां पर click करना होगा “net banking” और उन steps को follow करना होगा जो हमने आपको नीचे दिए हैं

  • सबसे पहले username और password डालकर login कर लीजिए.
  • उसके बाद अब आपको continue to login पर click करना होगा और remind me later button पर भी click करना होगा.
  • ऐसा करने के बाद अब आपके सामने आपका account दिखेगा.
  • अब आपको click here for balance पर click करके बैलेंस देख लीजिए. यहां पर आप अपने account की पूरी जानकारी भी ले सकते हो.

International Bank Account mein khata Kaise khole

Bandhan Bank netbanking के लिए registration और account कैसे बनाएं

Canara Bank Internet Banking मैं registration/account कैसे बनाएं

जितने भी मेथड मैंने आपको ऊपर बताए हैं अगर आप उनको सही से इस्तेमाल करोगे तो आप अपना एसबीआई का बैलेंस जरूर देख पाओगे.

Benefits of SBI balance check

अगर आप अपना balance check करते हो तो इसमें आपको बहुत सारे लाभ देखने को मिलेंगे जैसे कि:

  • अपना account देख सकते हो.
  • पैसों की पूरी जानकारी रख सकते हो.
  • कहां कहां से transaction हुई है पूरी जानकारी ले सकते हो.
  • अपने खाते से ही किसी और को पैसे भेज सकते हो वगैरा-वगैरा.

आपके पास एक और best app भी है जिसकी मदद से आप SBI balance check कर सकते हो वह भी आसानी से. ज्यादा जानकारी के लिए यह video जरूर देखिए

How to check balance in sbi by message

चलिए दोस्तों अब मैं आपको sbi ka balance check karne wala number के बारे में बताता हूं. Call 09223766666.

Final Words

दोस्तों इस article मैं हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से sbi balance check कर सकते हो . हम आशा करते हैं कि आपको isकी पूरी जानकारी समझ में आई होगी. फिर भी अगर आपको कोई भी प्रश्न हम से पूछना है तो comment करके पूछ सकते हो.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *