How to check Jio balance – Jio balance check कैसे करें (पूरी जानकारी)

Last Updated: March 22, 2024 by admin

क्या आपके पास Jio Sim है लेकिन आपको jio balance check करना नहीं आता है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

क्योंकि इस article में हम आपको how to check jio balance की पूरी जानकारी देंगे. और यह भी बताएंगे कि हमें balance check करते समय क्या-क्या करना होता है.

में पूरी उम्मीद करता हूं के मेरा ये article पूरा पड़ने के बाद आपको. इसकी पूरी जानकारी समझ आ जाएगी और में ये भी उम्मीद करता हूं.

के इसके बाद आप आसानी से अपना अपना जिओ बलैंस चेक कर पाओगे. इसमें आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना होता है.

बस दो तीन चीज़ों (steps) का ध्यान रखना होता है. और जैसे जैसे में आपको कहूंगा आपको same वैसा ही करना है. इससे आप आसानी से बस एक दो click से जियो बलानेस चेक कर पाओगे.

Jio balance check
Jio balance check

How to check balance in Jio 2024

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर रोज Jio

हमें नए-नए और अच्छे-अच्छे plans, offers देता रहता है. इन्हीं सब कारणों की वजह से jio के आज सबसे ज्यादा customers बन गए हैं.

Jio ने इतनी बड़ी बड़ी companies जैसे कि Airtel, Idea, Vodafone, Jio जैसी companies को पिशे शोड़ा है. और ऐसे बहुत सारे jio के users हैं. जिनको कई तरह के offers मिलते रहते हैं. शायद आप भी उनमें से एक होंगे.

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है के वो ऑफर्स आपको सिर्फ साल में एक बार ही मिलते हैं. ऐसे बोहत सारे जिओ यूजर हैं जिनको हर रोज़ के साथ साथ पूरे महीने ऑफर मिलते हैं.

वह offers आप आसानी से MyJio app पर देख सकते हो. लेकिन अगर आप एक data consumer हो जो कि काफी ज्यादा internet use करते हो.

तो आपको अपना jio data check करना होता है. और देखना होता है कि आपके पास MB बची है या नहीं.

अगर आप एक आम इंसान हो जो कि balance check करना चाहते हो. तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो. इस article मैं हम आपको 2 methods यानी 2 रास्ते (Steps or methods) बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से jio balance check number gujarat or any other states कर सकते हो

Jio balance check
jio balance check number 2024

How to check Jio net balance

Jio balance check करने के लिए आप 2 methods का use कर सकते हो. वह भी अपने mobile phone से जिस mobile phone मैं jio sim है.

Method 1) Jio balance check from app

  • सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल पर data को on करना होगा.
  • उसके बाद MyJio app पर click करके उसे open कर लीजिए.
  • अगर my jio app आपके फोन में नहीं है. तो उसे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आईफोन ऐप स्टोर से डाउनोड कर लीजिए.
  • उसके बाद अगर आप पहले से ही sign in हो. तो आप आसानी से अपना net balance check/data balance check कर सकते हो.
  • और उसके साथ साथ balance check भी कर सकते हो.
  • लेकिन अगर आप पहले से sign in नहीं हो.
  • तो otp (One Time Password) की मदद से sign in/login कर लीजिए.
  • और उसके बाद आपको आसानी से आपका balance with spare services show हो जाएगा.

Also Read: Best Nicknames for Boys

My jio app

Method 2) Help of Number

  • Balance check करने के लिए आप दूसरा method भी अपना सकते हो.
  • और यह भी आपके mobile फोन से ही होगा.
  • जिस मोबाइल फोन में jio sim है. सबसे पहले आप dial करिए 1299.
  • और उस sim से call करिए जो आपकी jio sim हो.
  • उसके बाद आपको jio की तरफ से message आएगा.
  • जिसमें mobile data के साथ साथ jio balance भी दिखेगा.
  • तो दोस्तों है ना यह दोनों method बहुत easy. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी.
  • लेकिन ज़्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी हुई वीडियो को देख सकते हो.

Also Read: Best Instagram Captions for Boys, Girls, Friends

Recommended Articles

Final Words

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको jio balance check या फिर how to check Jio balance. मैं आशा करता हूं कि आपको पूरा पता चल गया होगा कि jio balance check kaise kare?

अगर आपके मन में कोई भी परेशान है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *